Friday, 19 August 2016

1947 की CID रिपोर्ट RSS चीफ गोलवलकर ने दी थी गांधी को ‘खामोश करने’ की धमकी


रिपोर्ट के मुताबिक, 'गोलवलकर ने कहा कि हमें शिवाजी के तौर तरीकों की तरह ही गुरिल्‍ला युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए।' More Details On kohraam

न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ये खुफिया रिपोर्ट दिल्‍ली पुलिस की क्रिमिनल इन्‍वेस्‍ट‍िगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) की है, जो गांधी की हत्‍या से कई महीने पहले की है। पुलिस रिपोर्ट में आरएसएस की उस मीटिंग की जानकारी दर्ज है, जहां यह धमकी दी गई। 
सीआईडी रिपोर्ट में लिखा है, ‘8-12-1947 को संघ के 2500 वॉलंटियर्स रोहतक रोड पर आयोजित अपने कैंप में इकट्ठे हुए। कुछ देर के प्रशिक्षण के बाद एमएस गोलवलकर ने स्‍वयंसेवकों को संबोधित किया। उन्‍होंने संघ के सिद्धांतों के बारे में बताया और कहा कि यह हर शख्‍स का कर्तव्‍य है कि वो आने वाली दिक्‍कतों का पूरी ताकत से सामना करे। जल्‍द ही उनके सामने पूरी योजना रखी जाएगी। खेलने-कूदने के दिन गए।…’
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गोलवलकर ने कहा कि हमें शिवाजी के तौर तरीकों की तरह ही गुरिल्‍ला युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। संघ त‍ब तक आराम नहीं करेगा, जब तक पाकिस्‍तान का नामोनिशान न मिट जाए। अगर कोई हमारे रास्‍ते में आएगा तो हमें उसे खत्‍म करना होगा। चाहे वो नेहरू सरकार हो या कोई और सरकार।’ मुस्‍ल‍िमों का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा, ‘धरती की कोई ताकत मुसलमानों को हिंदुस्‍तान में नहीं रख सकती। उन्‍हें देश छोड़ना ही होगा। महात्‍मा गांधी मुस्‍ल‍िमों को देश में रखना चाहते हैं ताकि चुनाव के वक्‍त कांग्रेस को उनके वोटों का फायदा मिल सके। लेकिन तब तक एक भी मुस्‍ल‍िम शख्‍स देश में नहीं बचेगा। अगर उन्‍हें यहां रहने दिया गया तो जिम्‍मेदारी सरकारों की होगी। हिंदू समुदाय इसके लिए जिम्‍मेदार नहीं होगा।’ आगे लिखा है, ‘महात्‍मा गांधी उन्‍हें काफी देर तक दिग्‍भ्रमित नहीं कर सकते। हमारे पास वो तरीके हैं, जिससे इस तरह के लोगों को तुरंत खामोश किया जा सकता है, लेकिन यह हमारी परंपरा रही है कि हम हिंदुओं को नुकसान नहीं पहुंचाते। अगर मजबूर किया गया तो हमें वैसा कदम उठाना पड़ेगा।’ न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सीआईडी रिपोर्ट से इस बात के भी संकेत मिलते हैं कि पुलिस को शक था कि आरएसएस हथियार जुटाने की कोशिश कर रहा है।

3 comments:

  1. RSS 1925 - 1947: 1947 की CID रिपोर्ट RSS चीफ गोलवलकर ने दी थी गांधी... http://rss-1925-1947.blogspot.com/2016/08/1947-cid-rss.html?spref=tw

    ReplyDelete
  2. बिल्कुल सही ही तो कहा था अगर दो बंटवारे भी कर दिये थे पाकिस्तान से हजारों हिन्दुओं को भगा रहे थे तो मुस्लिमों को भी पाकिस्तान ही जाना चाहिए था

    ReplyDelete
  3. खान सहाब 2016 के बाद पोस्ट कारना बंद कर दिये क्या

    ReplyDelete